रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुई आंगनबाड़ी कार्यकर्ती कमलेश

Spread the love

सितारगंज, ऊधमसिंहनगर | राजकीय कन्या इंटर कॉलेज सितारगंज की एक छात्रा को “नंदा गौरा योजना” के तहत मिलने वाली छात्रवृत्ति की धनराशि के लिए रिश्वत मांगने के आरोप में मुख्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ती कमलेश को आज रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। यह कार्यवाही सतर्कता अधिष्ठान हल्द्वानी की ट्रैप टीम द्वारा पुलिस उपाधीक्षक श्री अनिल सिंह मनराल के पर्यवेक्षण में की गई।

शिकायतकर्ता ने टोल फ्री नम्बर 1064 पर शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी बहन के खाते में योजना की 40,000 रुपये की राशि आ चुकी है, लेकिन प्रिंसिपल और आंगनबाड़ी कार्यकर्ती द्वारा प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर के एवज में क्रमशः 10,000 और 10 रुपये की मांग की गई थी। आरोपी कमलेश पर छात्रा के खाते में धनराशि आने के बाद 2000 रुपये रिश्वत की मांग करने और सरकारी योजनाओं का लाभ न मिलने की धमकी देने का आरोप है।

सभी तथ्यों की पुष्टि के बाद 05 मई 2025 को ट्रैप टीम ने शिकायतकर्ता के सहयोग से कमलेश को उसके घर के बाहर 2000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर अग्रिम जांच शुरू कर दी गई है।

सतर्कता निदेशक डॉ. वी. मुरूगेशन ने ट्रैप टीम को उनकी सफल कार्रवाई के लिए नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है और आम जनता से अपील की है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान में भाग लें। उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार संबंधी किसी भी शिकायत के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन 1064 और व्हाट्सएप हेल्पलाइन 9456592300 पर संपर्क किया जा सकता है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *