SSP के सख्त निर्देश के बाद लाखों रुपयों के नैनीताल पुलिस ने किए चालान, एक चालक गिरफ्तार

Spread the love

  • यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर NAINITAL POLICE है सख्त
  • नशे में वाहन चलाने के साथ तीन सवारी ले जाने पर चालक भी हुआ गिरफ्तार, वाहन सीज
  • 437 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही, 06 वाहन सीज, 23 वाहन चालकों के DL निरस्तीकरण

हल्द्वानी। प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं आमजनमानस हेतु सुगम यातायात हेतु जनपद में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्व समस्त थाना/यातायात/सीपीयू प्रभारी को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात के पर्यवेक्षण में जनपद नैनीताल पुलिस/यातायात एवम cpu प्रभारी द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।

रामनगर क्षेत्रान्तर्गत वाहन चैकिंग के दौरान व0उ0नि0 मौ0 यूनुस मय पुलिस टीम द्वारा दौराने वाहन चैकिंग आमडण्डा बैरियर पर मो0सा0 UK05B7757 पर तीन युवक सवार थे जिनको चैक किये जाने पर वाहन चालक नरेश सिंह पुत्र मनोहर सिंह निवासी टाना बैराट पंखु पिथौरागढ उम्र- 28 वर्ष जो नशे मे प्रतीत हो रहा था आवश्यक कार्यवाही कर एम0वी0एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया तथा मो0सा0 पर सवार दो अन्य 1-दीपक कार्की, 2. दीपक काडाकोटी के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया, वाहन मो0सा0सीज की गई।

इसके अतिरिक्त जनपद में दिनांक- 01 मई 2024 को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 437 वाहन चालकों के विरूद्व मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए 06 वाहन सीज तथा 23 DL निरस्तीकरण की कार्यवाही कर 1,94,500 रुपये जुर्माना जमा करवाया गया। जिसमें शराब पीकर वाहन चलाने वाले- 01, ओवर लोडिंग- 03, ओवर स्पीड- 09, वाहन चलाते समय मोबाईल पर बात करने पर- 04 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है।

नैनीताल पुलिस की आमजनमानस से अपील है कि यातायात नियमों का पालन कर स्वयं एवं दूसरों को भी सुरक्षित रखें एवं आदर्श/ जागरूक नागरिक की भूमिका का निर्वहन करें। स्टंट एवं खतरनाक तरीके से वाहन न चलायें यह आपके एवं राहगीरों के जीवन को खतरे में डाल सकता है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *