हल्द्वानी। प्रशासन का अतिक्रमण हटाओ अभियान तेज़ी से जारी है। इस बार प्रशासन ने कालाढूंगी रोड स्थित लालढांठ चौराहे पर स्थाई अतिक्रमण को हटाने के लिए जेसीबी मशीन का इस्तेमाल किया।
सिटी मजिस्ट्रेट ए.पी. वाजपेई ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान सड़क और चौराहों के चौड़ीकरण के तहत चलाया जा रहा है। पूर्व में अतिक्रमण चिन्हित किए गए थे, और संबंधित लोगों को अपने अतिक्रमण स्वयं हटाने के लिए समय दिया गया था। लेकिन तय समय सीमा खत्म होने के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया, जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की।
उन्होंने बताया कि अभियान के तहत नए अतिक्रमणों की पहचान की जा रही है और उन्हें भी जल्द ही हटाया जाएगा।
सिटी मजिस्ट्रेट
