हल्द्वानी: जिला प्रशासन ने फुटपाथ और सड़क पर हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए गांधी स्कूल चौराहे के पास अवैध कब्जे हटवाए। नगर निगम की टीम ने सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई के नेतृत्व में जेसीबी की मदद से यह अभियान चलाया।
सुबह नगर निगम की टीम बरेली रोड स्थित गांधी चौराहे पर पहुंची और फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान व्यापारियों ने प्रशासन से थोड़ा समय देने की मांग की, लेकिन सिटी मजिस्ट्रेट ने साफ इनकार करते हुए तुरंत कार्रवाई जारी रखी।
सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए दुकानदारों को पहले ही नोटिस जारी किया गया था। बावजूद इसके अतिक्रमण नहीं हटाए गए, जिसके बाद यह कार्रवाई करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी अतिक्रमण के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।