
हल्द्वानी: नैनीताल जिले में फर्जी प्रमाणपत्रों और अवैध राशन कार्डों को लेकर प्रशासन का सघन अभियान जारी है। जिले की सभी तहसीलों में एसडीएम स्तर पर लगातार जांच और कार्रवाई की जा रही है। एडीएम नैनीताल के अनुसार अब तक 48 स्थायी निवास प्रमाण पत्र निरस्तीकरण के दायरे में आ चुके हैं, जबकि 12 प्रमाणपत्रों को दोबारा जांच में शामिल किया गया है। इसके अलावा 60 स्थायी निवास प्रमाण पत्रों में गंभीर विसंगतियाँ पाई गई हैं, जिन पर आगे की कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
जांच के दौरान 900 से अधिक ऐसे राशन कार्ड भी चिह्नित किए गए हैं, जिनमें संबंधित व्यक्तियों द्वारा गलत जानकारी देकर राशन लिया जा रहा था, जिससे वास्तविक पात्र लोग अपने हक से वंचित हो रहे थे। इन सभी राशन कार्डों को निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। प्रशासन ने बताया कि आधार कार्ड और राशन कार्ड के दुरुपयोग पर लगातार नजर रखी जा रही है, और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ADM नैनीताल
