
हल्द्वानी। मंगलवार शाम कवरेज के दौरान पत्रकार दीपक अधिकारी पर अवैध निर्माण कर रहे व्यक्ति द्वारा जान से मारने की नीयत से हमला किए जाने का मामला सामने आया है। गंभीर चोट लगने के बाद घायल पत्रकार को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस विभाग सक्रिय हो गया। जांच में सामने आया कि जिस स्थान पर हमला हुआ, वहां अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा था। जिला विकास प्राधिकरण की टीम ने मौके पर पहुंचकर ऊंचा पुल क्षेत्र में हो रहे उक्त अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।
पत्रकार पर हुए हमले को लेकर पत्रकार संगठनों ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, नैनीताल पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
