देहरादून। दिनांक 11 नवम्बर 2024 को ओएनजीसी चौक पर हुई गंभीर वाहन दुर्घटना के सभी संभावित कारणों की पुलिस द्वारा गहराई से जांच की जा रही है। पुलिस ने इस दौरान दुर्घटना में शामिल इनोवा वाहन के शहर के प्रमुख मार्गों पर घूमने के सीसीटीवी फुटेज हासिल किए हैं। इन फुटेज में इनोवा को राजपुर रोड, सहारनपुर चौक, कॉवली रोड, बल्लीवाला और बल्लूपुर मार्ग पर सामान्य गति से चलते हुए देखा गया है, जिससे दुर्घटना से पहले वाहन की स्थिति को लेकर अहम जानकारी मिल रही है।
दुर्घटना से ठीक पहले इनोवा वाहन को बल्लूपुर से ओएनजीसी चौक के बीच तेज गति में जाते हुए देखा गया, जिसकी विस्तृत जानकारी फिलहाल अस्पष्ट है। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवक का उपचार सिनर्जी अस्पताल में चल रहा है, जिसके होश में आने पर ही बल्लूपुर से ओएनजीसी चौक के बीच वाहन की तेज गति के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
इसके अलावा, पुलिस ने यह भी जानकारी दी कि दुर्घटनाग्रस्त कंटेनर ने किशननगर चौक से ओएनजीसी चौक तक की 1.5 किमी की दूरी लगभग 6 मिनट में तय की, जो इस मार्ग पर कंटेनर की सामान्य गति को इंगित करता है। दुर्घटनास्थल और दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों का निरीक्षण आरटीओ की तकनीकी टीम द्वारा भी किया गया है, ताकि हादसे के सभी पहलुओं को समझा जा सके।
पुलिस और आरटीओ टीम की संयुक्त जांच जारी है, जिससे दुर्घटना के कारणों का जल्द खुलासा होने की संभावना है।