पुलिस कार्यालय में नियुक्त आरक्षी द्वारा ब्लड कैंसर से पीडित को रक्तदान कर की उसकी सहायता

Spread the love

देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा आमजन की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहने तथा जरूरतमंदों की हर संभव सहायता करने के समस्त अधिनस्त अधिकारियों / कर्मचारियों को निर्देश दिए गए। इसी क्रम मे दिनांक: 13-01-23 को पुलिस कार्यालय में नियुक्त कांस्टेबल शाहनवाज़ को एक व्हट्सअप ग्रुप के माध्यम से जानकारी मिली कि हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रान्ट में उपाचाराधीन एक कैंसर पीडित मरीज को रक्त की आवश्यकता है।

सूचना पर पीआरओ शाखा में नियुक्त आरक्षी शाहनवाज द्वारा तत्काल दिये गये मोबाइल नम्बर पर उक्त व्यक्ति के परिवारजनो से सम्पर्क कर जॉलीग्रान्ट हॉस्पिटल पहुंचे तथा स्वेच्छा से रक्तदान कर उपाचाराधीन मरीज की सहायता की, जिस पर उपचाराधीन मरीज के परिवारजनो द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस के द्वारा लगातार किये जा रहे मानवीय कार्यों की सराहना करते हुए दून पुलिस को धन्यवाद दिया गया।

आरक्षी शाहनवाज पूर्व में भी कई बार स्वेच्छा से रक्तदान कर जरूरतमंद लोगों की सहायता कर चुके है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *