- धमाके से उड़ा कर्मचारी का पैर, एक की मौके पर मौत
- हाइड्रोजन विस्फोट से कांपी फैक्ट्री, बड़ा औद्योगिक हादसा
- 11 घायल, 1 मृत: सूर्या फैक्ट्री में हाइड्रोजन सिलेंडर फटने से मचा कोहराम
- औद्योगिक हादसा, सूर्या फैक्ट्री में धमाका बना मौत का कारण
- काशीपुर की फैक्ट्री में बिखरा लहू, SDRF ने संभाला मोर्चा
- धमाके से गूंजा सूर्या फैक्ट्री परिसर, एक की मौत, कई घायल
काशीपुर: ठाकुरद्वारा रोड स्थित सूर्या फैक्ट्री लिमिटेड में गुरुवार सुबह करीब 11:30 बजे एक बड़ा हादसा हो गया। फैक्ट्री परिसर में अचानक एक हाइड्रोजन सिलेंडर फट गया, जिससे फैक्ट्री में काम कर रहे 11 लोग घायल हो गए। हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ, जबकि एक अन्य व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
मृतक का एक पैर धमाके की चपेट में आकर शरीर से अलग हो गया और हाइड्रोजन सिलेंडरों के बीच फंस गया था। घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम रुद्रपुर से मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। टीम ने मृतक का शरीर का फंसा हुआ हिस्सा बाहर निकाला और उसे जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
एसडीआरएफ टीम में निरीक्षक अर्जुन सिंह, अपर उप निरीक्षक रवि रावत, कांस्टेबल अजीत सिंह, कृष्ण सिंह, रोहित परिहार तथा होमगार्ड अनुज कुमार, दिनेश कुमार और वरुण कुमार शामिल रहे। टीम ने पूरे संयम और तत्परता के साथ राहत एवं बचाव कार्य को अंजाम दिया। हादसे के बाद फैक्ट्री परिसर में अफरा-तफरी मच गई और राहत कार्य के लिए प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची।