नाबालिग युवती को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Spread the love

देहरादून। रायपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने 24 नवंबर 2024 को शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी 17 वर्षीय नाबालिग बहन 22 नवंबर को घर से बिना बताए लापता हो गई है। शिकायतकर्ता ने आशंका जताई थी कि बिजनौर, उत्तर प्रदेश निवासी मौ. रिजवान पुत्र जुल्फिकार ने उसकी बहन को बहला-फुसलाकर ले जाया है। इस आधार पर थाना रायपुर में भारतीय दंड संहिता की धारा 137 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया।

एसएसपी देहरादून के निर्देश पर नाबालिग की बरामदगी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया। जांच के दौरान टीम ने मौ. रिजवान के नजीबाबाद स्थित घर पर दबिश दी, लेकिन वह घर पर मौजूद नहीं मिला। उसके परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह भी 22 नवंबर से लापता है।

पुलिस टीम ने मैनुअल इन्वेस्टिगेशन और मुखबिरों की मदद से अभियुक्त का पता लगाते हुए 1 दिसंबर 2024 को उसे देहरादून के आईएसबीटी से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से नाबालिग को भी सकुशल बरामद कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मौ. रिजवान उर्फ अमन (24 वर्ष) पुत्र जुल्फिकार निवासी करमसखेडा, थाना नजीबाबाद, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। इस कार्रवाई में उ.नि. दीपक गैरोला, महिला उ.नि. बरसा रमोला, कांस्टेबल शंकेश शुक्ला और महिला कांस्टेबल प्रभा शामिल रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *