हल्द्वानी में चोरी की मोटरसाइकिल के साथ शातिर चोर गिरफ्तार

Spread the love

हल्द्वानी: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में नैनीताल जनपद में अपराधों की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी और क्षेत्राधिकारी महोदय के नेतृत्व में थाना बनभूलपुरा की पुलिस ने एक शातिर मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।

मामला 20 सितंबर 2024 का है, जब वादी शाहिद पुत्र बाबू हाजी, निवासी लाइन नंबर 17, ने थाना बनभूलपुरा में आकर एक तहरीर दी। उन्होंने बताया कि उनकी मोटरसाइकिल स्पेलेंडर, संख्या UK 04 AD 6167, रंग काला-लाल, 9 सितंबर 2024 को रेलवे स्टेशन हल्द्वानी से किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने FIR NO-180/2024 U/S 303(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया।

21 सितंबर 2024 को विवेचक अपर उप निरीक्षक पुष्कर आर्या और उनकी टीम ने चेकिंग के दौरान इन्द्रानगर रेलवे फाटक के पास मुख्य हाईवे पर संदिग्ध वाहनों की जांच की। इसी दौरान उन्हें अभियुक्त अहमद अली उर्फ सोनू, पुत्र जफर अली, निवासी सफदर का बगीचा, उम्र 40 वर्ष, को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त के पास से बरामदगी के आधार पर मामला और मजबूत किया गया है, और अब इसमें धारा 317(2) बीएनएस भी जोड़ी गई है। अभियुक्त को समय पर माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।

पुलिस टीम मे एस ओ श्री नीरज भाकुनी, अपर उ० नि० पुष्कर आर्या, कानि0 497 सुनील कुमार, कानि0 58 भूपेन्द्र जेष्ठा, कानि 589 नापु महबुब अली मौजदू रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *