एसएसपी नैनीताल ने विवेचकों का लिया आदेश कक्ष, दिए कड़े निर्देश

Spread the love

नैनीताल। प्रह्लाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल ने कोतवाली लालकुआं के विवेचकों के साथ आदेश कक्ष लिया और उन्हें विभिन्न दिशा-निर्देश प्रदान किए। इस दौरान अपर उपनिरीक्षक गोपाल पंत के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की गई।

मुख्य निर्देश इस प्रकार थे:

  • नाबालिक और महिला संबंधित मामलों में तत्काल प्राथमिकी दर्ज की जाए और संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई की जाए। गुमशुदगी के मामलों में शत-प्रतिशत बरामदगी सुनिश्चित करने के लिए टीमें गठित की जाएं।
  • एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजीकृत अभियोगों की पेंडिंग विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण किया जाए। शिथिलता बरतने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।
  • विवेचनाधीन अभियोगों के निस्तारण में समस्त पहलुओं को ध्यान में रखते हुए निर्धारित समय सीमा का पालन किया जाए।
  • आम जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना जाए और त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए।
  • रजिस्टरों का उचित रखरखाव और विवेचनाओं की अद्यतन प्रविष्टि के लिए अपर उपनिरीक्षक गोपाल पंत को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।
  • विवेचनाओं में वांछित अभियुक्तों की तलाश और गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की जाएं।
  • धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के मामलों में लापरवाही न की जाए। साक्ष्य संकलन की प्रक्रिया के लिए टीमें गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए।
  • विवेचनात्मक कार्यवाही में गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके।

इस आदेश कक्ष में प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी, संगीता सीओ लालकुआं, दिनेश सिंह फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक लालकुआं, डी.आर. वर्मा प्रभारी निरीक्षक भवाली, और हरेंद्र सिंह नेगी एसएसआई लालकुआं समेत अन्य विवेचक मौजूद रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *