हल्द्वानी। राजकीय सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज के सूर्य प्रताप सिंह, वित्त नियंत्रक सूर्य प्रताप सिंह के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सुशीला तिवारी अस्पताल में मरीज़ो के इलाज के दौरान होने वाली जांच के पैसों की रसीद काटने को लेकर शिकायत आई थी, जिसकी जांच की गई जांच में पाया गया कि एक महिला उपनल कर्मचारी के द्वारा रसीद बुक अपने पास रखी गई थी तथा उपनल कर्मी ने बिल की 946 रसीदें और 7,57,867 लाख रुपये जमा नहीं किए थे।
दो स्थाई अन्य महिलाकर्मियों की लापरवाही सामने आई है, सरकारी धन का गबन मामले में महिला उपनल कर्मी मुख्य आरोपी एक साल की रसीदों की जांच की और संबंधित सभी पक्ष के बयान लिए गए जांच में सामने आया कि महिला कर्मचारी की ओर से मरीजों के पंजीकरण का प्रतिदिन का पैसा जमा नहीं किया जा रहा था।
शिकायत मिलने के बाद प्राचार्य की ओर से जांच सौंपी गई थीं इस बीच महिला कर्मी को हटा दिया था और पंजीकरण प्रभारी और सहायिका को प्राचार्य कार्यालय में अटैच कर दिया गया है, जांच उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है।