- नैनीताल पुलिस की नशे के तस्करों पर लगातार कार्यवाही
भवाली। प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों के विरुद्धआवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं।
हरबंस सिंह एसपी क्राइम/यातायात नैनीताल के पर्यवेक्षण तथा डी0आर0वर्मा प्रभारी निरीक्षक भवाली नेतृत्व में चौकी खैरना पुलिस द्वारा हिमांशु जोशी पुत्र सुरेश चंद्र जोशी निवासी बसगांव सिमरार थाना भवाली जनपद नैनीताल उम्र 31 वर्ष को काकड़ीघाट तिराहा के पास मेटला गाँव जाने वाली सड़क के बाये और दुकान से 10 पेटी में 480 पव्वे देशी मसालेदार शराब के साथ गिरफ्तार कर कोतवाली भवाली में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।
पुलिस टीम में उ0 नि0 धर्मेंद्र कुमार चौकी प्रभारी खैरना, कानि० प्रयाग जोशी, कानि० राजेंद्र सती, कानि० जगदीश धामी मौजूद रहे।