हल्द्वानी। कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है, पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के भतीजे और कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। बल्यूटिया के इस्तीफा देने के बाद से कांग्रेस में खलबली मची हुई है, इधर बल्यूटिया ने कहा कि वे पिछले 35 सालों से कांग्रेस पार्टी के लिए संघर्ष करते आ रहे है। यहां तक की उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी परिवार से हैं और उनके संघर्ष को आज भी वह आगे बढ़ा रहे हैं, लेकिन पार्टी द्वारा पिछले कई सालों से उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी ने हमेशा उनकी उपेक्षा की है। उसके बाद कांग्रेस का एक वफादार सिपाही होने के बावजूद उन्हें कभी नेता ही नहीं माना गया। उन्होंने कहा कि वे अपने को एक ऐसे विद्यार्थी की तरह महसूस कर रहे हैं जैसे एक छात्र ने परीक्षा के लिए खूब मेहनत की और परीक्षा देने के समय उसे कभी भी परीक्षा में नहीं बैठने दिया गया और ना ही पार्टी की तरफ से कभी कोई स्पष्ट कारण बताया गया इस कारण मुझे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन का मौका नहीं दिया गया। फिलहाल दीपक ने अभी किसी पार्टी में ज्वाइन करने की बात से इनकार किया है। आपको बता दें कि कांग्रेस ने नैनीताल लोकसभा सीट से प्रकाश जोशी को अपना प्रत्याशी बनाया है जिसके बाद दीपक ने नाराजगी जाहिर करते हुए पार्टी के पद से इस्तीफा दिया है।
साथ ही उन्होंने राहुल गांधी को एक संघर्षशील नेता भी बताया तथा अभी तक अपने कैंप कार्यालय से सोनिया गांधी और राहुल गांधी का लगे हुए फ्रेम नहीं हटाए हैं।