मैक्स दुर्घटनाग्रस्त 10 लोग घायल, अधिकतर हल्द्वानी के

Spread the love

दिनांक 19/02/2024 को धारी व धनाचूली के बीच में एक वाहन मैक्स संख्या UK04 TA2025 के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पर चौकी धारी और थाना मुक्तेश्वर से फोर्स मौके पर पहुंचा जिनके द्वारा दुर्घटनाग्रस्त वाहन से 10 व्यक्तियों (चालक सहित) को घायल अवस्था में रेस्क्यू कर 108 व प्राइवेट वाहनों से सीएससी पदमपुरी भेजा गया घायलों की सूची है।

  1. जीवन चंद्र पुत्र रणजीत राम उम्र 38 वर्ष निवासी दमुआधूंगा हल्द्वानी जिला नैनीताल
  2. श्रीमती मधुलिका पत्नी दिनेश गंगवार उम्र 38 वर्ष निवासी हाइडल कॉलोनी हल्द्वानी जिला नैनीताल
  3. श्रीमती दीपा बोरा पत्नी सुरेंद्र सिंह बोरा उम्र 36 वर्ष निवासी देवल चोर हल्द्वानी जिला नैनीताल
  4. नीतू उपाध्याय वाइफ का हेमंत उपाध्याय उम्र 40 वर्ष निवासी हिम्मतपुर हल्द्वानी
  5. श्रीमती मंजू शर्मा पत्नी मुकेश शर्मा उम्र 32 वर्ष निवासी दमुआधुंगा हल्द्वानी जिला नैनीताल
  6. श्रीमती अर्चना आर्य पत्नी सिद्धार्थ आर्य उम्र 37 वर्ष निवासी कटघरिया हल्द्वानी जिला नैनीताल
  7. श्री षष्टी दत्त जोशी पुत्र प्रेम बल्लभ उम्र 70 वर्ष निवासी सिंगरौली जिला अल्मोड़ा
  8. श्री बच्ची सिंह पुत्र हर सिंह उम्र 62 वर्ष निवासी फागु जेंती जिला अल्मोड़ा
  9. श्री विश्वास पुत्र प्रदीप कुमार उम्र 38 वर्ष निवासी नैनीताल
  10. श्रीमती बीना जोशी पत्नी मनोज कुमार जोशी उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम जयंती जिला अल्मोड़ा

पुलिस टीम में SI मनीषा सिंह,HC बालक गिरी,HC जीवनाथCon. राजेंद्र सिंह.HG जीवन चंद्र मौजूद रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *