हल्द्वानी। डॉ. आर. एस. टोलिया उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी, नैनीताल में निर्वाचन आयोग द्वारा प्रथम चरण में दिनांक 27 नवम्बर, 2023 से 01 दिसम्बर, 2023 तक एवं द्वितीय चरण दिनांक 12 दिसम्बर, 2023 से 16 दिसम्बर, 2023 तक की अवधि में उत्तराखण्ड के 13 जनपदों के वरिष्ठ अधिकारियों हेतु लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (एआरओ) के लिए प्रमाणन कार्यक्रम विषयक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रथम चरण में 36 अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा द्वितीय चरण में 68 अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम चरण का विधिवत् उद्घाटन दिनांक 27 नवम्बर 2023 को अकादमी महानिदेशक बी. पी. पाण्डेय द्वारा किया गया तथा द्वितीय चरण का विधिवत् उद्घाटन आज दिनांक 12 दिसम्बर, 2023 की प्रातः मण्डल आयुक्त, कुमाऊँ मण्डल दीपक रावत एवं अकादमी के संयुक्त निदेशक (प्र.) प्रकाश चन्द्र द्वारा किया गया।

उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम चरण में अतिथि वार्ताकार अखिलेश कुमार शर्मा, डॉ. मुनीश नागपाल, सुनील वर्मा, सुश्री सारिथा के. एवं अभिजीत हल्दर तथा द्वितीय चरण के अतिथि वार्ताकार अखिलेश कुमार शर्मा, विवेक राय, नरेश दुर्गापाल, प्रवास जैन तथा कल्पेश उनादकट द्वारा प्रतिभागियों को सफल एवं निष्पक्ष निर्वाचन के सम्पादनार्थ निर्वाचन प्रशिक्षण के विभिन्न मॉड्यूल्स में प्रशिक्षित किया जा रहा है।

प्रतिभागियों को आपराधिक पृष्ठभूमि पर निर्देश सहित नामांकन, नामांकन की जांच, जिला चुनाव प्रबंधन योजना, मतदान दल और मतदान दिवस की व्यवस्था जिसमें पूलिंग स्टेशन, योग्यता और अयोग्यता, उम्मीदवारी की वापसी और प्रतीक का आवंटन, भेद्यता मानचित्रण, आदर्श आचार संहिता, ईवीएम – वीवीपीएटी प्रशासनिक शामिल हैं। , ईवीएम-वीवीपैट हैंड्स ऑन, आईटी एप्लीकेशन, सर्विस वोटर पोर्टल, ईएमएस, एनजीआरएस, ऑब्जर्वर पोर्टल, ईटीपीबीएस, व्यय निगरानी, गिनती और परिणाम की घोषणा, पोस्टल बैलेट, पेड न्यूज और एमसीएमसी, स्वीप इत्यादि विषयों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तिम दिवस में भारत निर्वाचन आयोग (ECI) के निर्देशों के अन्तर्गत प्रतिभागियों /एआरओ का ऑनलाइन मूल्यांकन गूगल फॉर्म पर भी करें, के माध्यम से किया जायेगा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड डॉ. वी. षणमुगम एवं अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड डॉ. वी. के. जोगदण्डे तथा संयुक्त निर्वाचन अधिकारी / राज्य नोडल अधिकारी (प्रशिक्षण) प्रताप सिंह शाह द्वारा उक्त निर्वाचन प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किये गये है।
