मुखानी हादसे पर प्रशासन सख्त: खुले गड्ढे पर प्रशासन का एक्शन, हादसे की मजिस्ट्रेटी जांच शुरू

Spread the love

हल्द्वानी। मुखानी क्षेत्र में निर्माणाधीन सड़क पर खुले गड्ढे के कारण हुए दर्दनाक हादसे के बाद जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए पूरे प्रकरण की निष्पक्ष और स्वतंत्र मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। इस हादसे में एक किशोर की मौत हो गई थी, जिससे निर्माण कार्यों में बरती जा रही लापरवाही और सुरक्षा इंतजामों पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल ललित मोहन स्याल ने मामले की गंभीरता, जनहित और प्रशासनिक उत्तरदायित्व को देखते हुए मजिस्ट्रेटी जांच कराने का निर्णय लिया है। आदेश के अनुसार अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) विवेक राय को इस मामले का जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।

जांच के दौरान यह स्पष्ट किया जाएगा कि निर्माणाधीन सड़क पर कार्यदायी एजेंसी द्वारा सुरक्षा मानकों का पालन किया गया या नहीं, गड्ढा किस कारण और कितने समय तक खुला छोड़ा गया तथा उस दौरान चेतावनी संकेतक और अवरोधक क्यों नहीं लगाए गए। इसके साथ ही उस समय कार्यपालक मजिस्ट्रेट द्वारा यातायात को जारी रखने के आदेश की परिस्थितियों, उसके औचित्य और अनुपालन की भी गहन जांच की जाएगी।

जांच के दायरे में संबंधित विभागों, अधिकारियों और कार्यदायी एजेंसी की भूमिका, संभावित लापरवाही अथवा चूक का निर्धारण भी शामिल होगा। प्रशासन का उद्देश्य केवल घटना के वास्तविक कारणों को उजागर करना ही नहीं, बल्कि भविष्य में इस तरह की दुखद घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस संस्तुतियां प्राप्त करना भी है।

जांच अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि वे सभी संबंधित अभिलेखों की समीक्षा करें, आवश्यक साक्ष्य एकत्र करें, संबंधित पक्षों के बयान दर्ज करें और 14 दिनों के भीतर अपनी विस्तृत जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी कार्यालय को प्रस्तुत करें। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *