
हल्द्वानी। मंडी समिति अध्यक्ष के विरोध में “डब्बू हटाओ–मंडी बचाओ” के नारे के साथ मंडी व्यापारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी को ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों और शासन–प्रशासन के बीच हुई वार्ता के बाद फिलहाल मंडी में चल रहा धरना 15 दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है।
व्यापारियों और प्रशासन के बीच यह सहमति बनी है कि 15 दिन के भीतर शासन द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मंडी व्यापारियों की मुलाकात की व्यवस्था कराई जाएगी, जहां व्यापारी अपनी समस्याएं सीधे मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे। यदि निर्धारित समय सीमा के भीतर समस्याओं का समाधान नहीं होता है, तो व्यापारियों ने 15 दिन बाद अनिश्चितकालीन धरना एवं मंडी बंद करने की चेतावनी दी है।
मंडी व्यापारी संघ के अध्यक्ष कैलाश जोशी ने बताया कि अधिकारियों द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद व्यापारियों ने अपना बंद 15 दिनों के लिए स्थगित किया है। उन्होंने कहा कि मंडी में व्यापारियों को हो रही परेशानियों का शीघ्र समाधान किया जाना चाहिए। साथ ही मंत्री परिषद अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू द्वारा कथित रूप से किए गए अभद्र व्यवहार को लेकर अनिल कुमार डब्बू के इस्तीफे की मांग भी दोहराई गई है।
वहीं सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी ने बताया कि मंडी व्यापारियों द्वारा एक मांग पत्र सौंपा गया है। व्यापारियों को आश्वस्त किया गया है कि मंडी स्तर से जुड़ी समस्याओं का तत्काल समाधान कराया जाएगा, जबकि शासन या सचिव स्तर से संबंधित मांगों के लिए भी आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

