हल्द्वानी में राजस्व प्रवर्तन समिति की सख्त कार्रवाई, अतिक्रमण हटाकर सरकारी भूमि कराई मुक्त

Spread the love

हल्द्वानी। जिलाधिकारी नैनीताल के आदेशों के अनुपालन में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित राजस्व प्रवर्तन समिति (Revenue Enforcement Committee) द्वारा तहसील क्षेत्र अंतर्गत राजस्व संबंधी विवादों की सुनवाई की गई। सुनवाई के दौरान राजस्व अभिलेखों, स्थलीय निरीक्षण एवं प्रचलित विधिक प्रावधानों के गहन परीक्षण के उपरांत विभिन्न मामलों का निस्तारण किया गया।

समिति की कार्रवाई के तहत दो मामलों में अतिक्रमण हटाया गया। कुमाऊँ कॉलोनी, दमुवाढूँगा स्थित रक्षिया नाले की लगभग एक बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराते हुए पुनः कब्जा प्राप्त किया गया। वहीं फतेहपुर क्षेत्र में मार्ग अतिक्रमण से संबंधित प्रकरण का निस्तारण करते हुए अवैध कब्जा हटाया गया।

इसके अतिरिक्त तीन सीमांकन (पैमाइश) प्रकरणों का स्थलीय निरीक्षण के बाद निस्तारण किया गया, जिनमें शिवलालपुर का सीमांकन विवाद भी शामिल रहा। खेड़ा क्षेत्र में निजी भूमि विवाद का भी समिति द्वारा समाधान किया गया। साथ ही राजस्व अभिलेखों में संशोधन से संबंधित कुल 38 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

कार्यवाही के दौरान उपजिलाधिकारी राहुल शाह, तहसीलदार कुलदीप पाण्डेय, कोतवाली हल्द्वानी से उपनिरीक्षक, पर्यवेक्षक कानूनगो ब्रजेश कुमार एवं संजय प्रसाद, रजिस्ट्रार कानूनगो मोहित बोरा सहित संबंधित लेखपाल उपस्थित रहे।

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि समस्त कार्यवाहियां पारदर्शिता, निष्पक्षता तथा सार्वजनिक एवं सरकारी भूमि के संरक्षण को ध्यान में रखते हुए विधिसम्मत रूप से संपादित की गईं। प्रशासन ने यह भी संकेत दिया कि राजस्व विवादों के त्वरित एवं वैधानिक निस्तारण के लिए भविष्य में भी इसी प्रकार सख्त और निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *