
हल्द्वानी: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर जनपद में मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी पर प्रभावी रोकथाम के लिए लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज सिंह कत्याल एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी अमित कुमार के पर्यवेक्षण में प्रभारी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा निरीक्षक दिनेश सिंह फर्त्याल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।
दिनांक 16 दिसंबर 2025 को थाना बनभूलपुरा पुलिस एवं एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) नैनीताल की संयुक्त टीम द्वारा संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान गोपाल सिंह चिलवाल पुत्र हर सिंह, निवासी ग्राम वडौन, ब्लॉक ओखलकांडा, थाना खनस्यू, जनपद नैनीताल (उम्र 36 वर्ष) को 435 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। पुलिस द्वारा अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।
इस कार्रवाई में उप निरीक्षक मनोज कुमार एवं कांस्टेबल मोहम्मद यासीन शामिल रहे। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जनपद को नशामुक्त बनाने के लिए इस तरह की सख्त कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी।
