
- विश्व चैंपियनशिप में हल्द्वानी की भार्गवी रावत का शानदार प्रदर्शन
- मॉडर्न पेंटाथलॉन में भारत के नाम तीन कांस्य पदक
हल्द्वानी। दक्षिण अफ्रीका के मोसल बे में 7 से 13 दिसंबर तक आयोजित मॉडर्न पेंटाथलॉन विश्व चैंपियनशिप में हल्द्वानी की बेटी भार्गवी रावत ने देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है। इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भार्गवी रावत ने बायथले (दौड़ व तैराकी), ट्रायथले (दौड़, तैराकी व शूटिंग) तथा लेजर रन (दौड़ व शूटिंग) तीनों स्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल तीन कांस्य पदक अपने नाम किए।
उल्लेखनीय है कि भार्गवी रावत वर्तमान में वुडलैंड सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हल्द्वानी की कक्षा 9 की छात्रा हैं। कम उम्र में विश्व स्तर पर पदक जीतने की उनकी इस उपलब्धि से न केवल विद्यालय, बल्कि पूरे जनपद और प्रदेश में खुशी की लहर है। खेल प्रेमियों और शिक्षकों ने भार्गवी की इस सफलता को कड़ी मेहनत, अनुशासन और लगन का परिणाम बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
