
हल्द्वानी: हल्द्वानी में योगा ट्रेनर ज्योति मेर की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मृतका की मां दीपा मेर ने थाना मुखानी में तहरीर देकर अजय योगा एंड फिटनेस सेंटर के मालिक अजय यदुवंशी और उसके भाई अभय यदुवंशी पर हत्या का आरोप लगाया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर पुलिस टीम गठित की गई। जांच के दौरान घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर एक संदिग्ध व्यक्ति बाहर निकलते हुए दिखाई दिया, जिसकी पहचान अभय कुमार उर्फ राजा पुत्र अरुण कुमार यादव निवासी वाल्मीकि नगर, बिहार के रूप में हुई। पुलिस ने उसकी तलाश में टीमें नेपाल भेजीं और अथक प्रयासों के बाद अभियुक्त को 19 अगस्त 2025 को नगला तिराहे से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में अभियुक्त ने कबूल किया कि अजय योगा एंड फिटनेस सेंटर को वह और उसका बड़ा भाई अजय मिलकर चलाते थे, जिसमें ज्योति मेर महिला योगा ट्रेनर के रूप में कार्यरत थी। इस दौरान ज्योति और अजय के बीच अवैध संबंध हो गए थे, जिसके चलते अजय ने अपने भाई अभय को खर्चा देना बंद कर दिया और घर से निकाल दिया। इसी बात से नाराज होकर अभय ने ज्योति की उसके कमरे में दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी और घटना के बाद नेपाल भाग गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त दुपट्टा भी बरामद कर लिया है।

इस सराहनीय कार्य पर पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये के इनाम से पुरस्कृत किया गया है।
पुलिस टीम- उ०नि० दिनेश चन्द्र जोशी (थानाध्यक्ष / विवेचक), उ०नि० विरेन्द्र चन्द (थाना मुखानी), उ०नि० बिरेन्द्र सिंह बिष्ट (थाना मुखानी), उ०नि० नरेन्द्र कुमार (थाना मुखानी), उ०नि० हरजीत सिंह (थाना मुखानी), कानि० 900 ना०पु० सुनील आगरी (मुखानी), कानि० 730 ना०पु० रोहित कुमार (मुखानी), कानि० 874 ना०पु० सुरेश देवडी (मुखानी), कानि० 671 ना०पु० रविन्द्र खाती (मुखानी), कानि० 781 ना०पु० बलवन्त सिंह (मुखानी), कानि० 857 ना०पु० धीरज सुगड़ा (मुखानी), कानि० 125 ना०पु० शंकर सिंह (मुखानी), कानि० राजेश (एसओजी), कानि० अरविन्द (एसओजी), कानि0 532 ना०पु० अनूप तिवारी (मुखानी), कानि० 865 ना०पु० प्रवीण सिंह (मुखानी), म०कानि० 870 ना०पु० गंगा मठपाल (मुखानी)
