हल्द्वानी: हल्द्वानी के चोरगलिया रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास सड़क धंसने के कारण स्थानीय लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क क्षतिग्रस्त होने के चलते यह मार्ग पिछले कई दिनों से बंद पड़ा है, जिससे रोजमर्रा के यातायात, स्कूल और कॉलेज जाने वाले छात्र, दफ्तर जाने वाले कर्मचारी तथा आम नागरिक प्रभावित हो रहे हैं।
स्थिति का जायजा लेने पहुंचे लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता बीएस बृजवाल ने मौके पर निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों को आश्वस्त किया कि जल्द राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि सड़क के समानांतर एक वैकल्पिक सिंगल लाइन रोड का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है, जिसे अगले एक सप्ताह के भीतर चालू कर दिया जाएगा। यह सिंगल लाइन मार्ग फिलहाल अस्थायी तौर पर आवागमन बहाल करने के लिए तैयार किया जा रहा है ताकि जनता को राहत मिल सके।