- ठगी का नया तरीका: किन्नर के भेष में घरों में घुस रहे थे युवक
- किन्नर बनकर ठगी की कोशिश, एक गिरफ्तार—तीन फरार
- किन्नर बनकर ठगी का प्रयास, एक गिरफ्तार—तीन फरार
- शक होने पर जागरूक जनता ने दी सूचना, पुलिस ने मौके पर की कार्रवाई
- ठग गिरोह का खुलासा: बधाई के बहाने करते थे घरों में ठगी
- किन्नर बनकर पहुंचा गिरोह, नकली ढोल-बाजे के साथ दे रहा था बधाई
देहरादून: देहरादून के शिमला बायपास रोड स्थित सांई लोक कॉलोनी झींवरहेड़ी में 28 जुलाई 2025 को एक नवनिर्मित मकान के गृहप्रवेश कार्यक्रम के दौरान किन्नर बनकर पहुंचे संदिग्धों की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही नया गांव चौकी से पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तीन व्यक्ति पुलिस की पहुंच से पहले ही फरार हो गए। पुलिस ने मौके से एक ढोलकिया को दबोच लिया, जिसकी पहचान यासीन पुत्र रोशन अली निवासी माई का तकिया, सराय मेहंदी, थाना कुतुबशेर, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
पूछताछ में यासीन ने बताया कि वह अपने तीन अन्य साथियों के साथ बधाई मांगने आया था, जिनमें से दो युवक किन्नर के वेश में थे। स्थानीय लोगों को उनकी गतिविधियों पर संदेह हुआ और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके से भागे अन्य तीन व्यक्तियों की पहचान और तलाश जारी है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि सभी संदिग्ध एक समुदाय विशेष से हैं और उनका मकसद गृहप्रवेश कार्यक्रम के दौरान नकली किन्नरों के रूप में बधाई के बहाने पैसे ऐंठना था।
पुलिस ने यासीन को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और फरार साथियों की तलाश जारी है।