हल्द्वानी में ट्रेंचिंग ग्राउंड कट बना फिर हादसे की वजह, कार सवार महिला समेत 5 घायल

Spread the love

हल्द्वानी: हल्द्वानी शहर के गौलापार-तीनपानी बाईपास पर स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड के पास बना कट एक बार फिर दर्दनाक हादसे का कारण बन गया। शनिवार सुबह एक ट्रक और कार के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिसमें कार सवार महिला सहित पांच लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, टिपर (UK04CC1857) और कार (UP32MM0530) तीनपानी की दिशा से आ रहे थे और मोड़ते समय एक साथ कट लेने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

हादसे में घायल लोगों की पहचान राजन पांडे, शिवम पांडे, देवेंद्र पांडे, शगुन पांडे और लखनऊ निवासी अंक दुबे के रूप में हुई है। सभी घायलों को तत्काल पुलिस की मदद से सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और यात्री भीतर ही फंसे रह गए। स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर उन्हें बाहर निकाला।

इस हादसे ने एक बार फिर उस कट पर ट्रैफिक व्यवस्था की खामियों को उजागर कर दिया है। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि यह मोड़ पहले भी कई बार दुर्घटनाओं का कारण बन चुका है, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि मौके पर ट्रैफिक सिग्नल, स्पीड ब्रेकर और दिशा सूचक बोर्ड लगाए जाएं ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।

फिलहाल पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक भवाली का निवासी है, जबकि कार सवार सभी लोग लखनऊ से आए थे। यह हादसा एक बार फिर इस ‘मौत के मोड़’ पर प्रशासन की लापरवाही को उजागर करता है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *