- चार दोस्त सैर को निकले थे, हादसे ने तीन की ली जान
- SDRF और पुलिस की तत्परता से बची एक जान, अस्पताल में चल रहा इलाज
- गाड़ी अनियंत्रित होकर लगभग 400 मीटर नीचे गिरी
- युवाओं पर टूटा पहाड़, परिवारों में मचा कोहराम
- मृतकों की उम्र 21 से 25 के बीच, सभी दोस्त थे आपस में परिचित
- घायल युवक की हालत गंभीर, विकासनगर अस्पताल में भर्ती
- गहरी खाई से निकाले गए शव, SDRF की टीम ने दिखाया साहस
देहरादून: कालसी क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना आज दिनांक 26 जून 2025 को जज रेट सहिया मार्ग पर हुई, जहां एक फ्रॉनक्स सिग्मा कार (UK07 FC 8467) अनियंत्रित होकर लगभग 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही थाना कालसी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया।
हादसे में घायल हुए युवक मयंक चौहान (पुत्र चमन सिंह चौहान, निवासी ग्राम मटियावा, थाना चकराता, देहरादून, उम्र 22 वर्ष) को पुलिस ने रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकालकर उपचार के लिए विकासनगर अस्पताल भेजा। वहीं, तीन अन्य युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान प्रियांशु चौहान (उम्र 22), दीपक सती (उम्र 25), और मुकेश राणा (उम्र 21) के रूप में हुई है। सभी शवों को खाई से निकालकर विकासनगर मोर्चरी भेजा गया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और अग्रिम कार्रवाई जारी है।