हल्द्वानी: देश के कुछ हिस्सों में कोविड-19 के नए वेरिएंट के मामले सामने आने के बाद हल्द्वानी में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। हालांकि अब तक उत्तराखंड में इस नए वेरिएंट का कोई पुष्ट मामला सामने नहीं आया है, फिर भी प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। जिला अस्पताल और डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में अलर्ट जारी कर सभी आवश्यक दिशा-निर्देश लागू कर दिए गए हैं।
डॉ. सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार की गाइडलाइंस के अनुरूप सभी जरूरी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। फिलहाल अस्पताल में कोविड-19 का कोई सक्रिय मामला दर्ज नहीं हुआ है, लेकिन यदि संक्रमण फैलता है तो मरीजों के इलाज के लिए बेड की संख्या बढ़ाने सहित अन्य आवश्यक कदम तुरंत उठाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अस्पताल में ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था, जरूरी दवाइयों का स्टॉक और प्रशिक्षित मेडिकल स्टाफ की तैनाती पहले से ही सुनिश्चित कर दी गई है।
डॉ. जोशी ने यह भी स्पष्ट किया कि मौजूदा कोविड वेरिएंट पहले की तुलना में अधिक घातक प्रतीत नहीं हो रहा, लेकिन स्वास्थ्य विभाग कोई भी चूक नहीं करना चाहता। उन्होंने जनता से अपील की है कि वे पूरी सतर्कता बरतें, सार्वजनिक स्थलों पर मास्क का उपयोग करें, उचित दूरी बनाए रखें और कोविड के लक्षण महसूस होने पर तुरंत जांच करवाएं। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की यह तैयारी कोविड के पिछले अनुभवों से सीखी गई सख्ती का परिणाम है।
हालांकि स्थिति अभी नियंत्रण में है, लेकिन हल्द्वानी का स्वास्थ्य तंत्र पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ चुका है।