- जेल से छूटने के कुछ ही समय बाद दोबारा नशा तस्करी में लिप्त मिला आरोपी
- 10.50 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा गया जीशान, करता था नशे की खरीद-फरोख्त
- पुलिस ने मौके से किया गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
- स्वयं भी था नशे का आदी, स्मैक बेचकर कमाना चाहता था मुनाफा
- पहले भी रह चुका है जेल में, अब फिर कानून की गिरफ्त में
देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में जनपद भर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत विकासनगर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। दिनांक 20 मई 2025 को विकासनगर थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए भीमावाला नहर के पास से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त की पहचान जीशान पुत्र जमशेद, निवासी मार्टंडेल पहाड़ी गली, विकासनगर, उम्र 32 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से 10.50 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली विकासनगर में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पूछताछ के दौरान जीशान ने स्वीकार किया कि वह स्वयं नशे का आदी है और स्थानीय नशेड़ियों से स्मैक खरीद कर उसे ऊंचे दामों पर अन्य नशेड़ियों को बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में था। पुलिस के अनुसार, अभियुक्त पूर्व में भी पशु क्रूरता अधिनियम और एनडीपीएस एक्ट के मामलों में जेल जा चुका है और हाल ही में जमानत पर छूटकर बाहर आया था।
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम में उपनिरीक्षक संदीप कुमार (चौकी प्रभारी बाजार), उपनिरीक्षक संदीप पंवार, कांस्टेबल पवन विष्ट, ऋतिक कंडारी, वीर सिंह और रजनीश शामिल रहे। पुलिस द्वारा इस मामले की आगे की जांच की जा रही है।