हल्द्वानी में 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न

Spread the love

हल्द्वानी: आगामी 14 फरवरी को हल्द्वानी के गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में समापन आयोजन हेतु तैनात नोडल अधिकारियों और सहायक नोडल अधिकारियों को विस्तृत ब्रीफिंग दी गई।

भव्य एवं ऐतिहासिक होगा समापन समारोह

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समापन समारोह को भव्य और ऐतिहासिक बनाने में कोई कमी न रहे। सभी अधिकारी अपने सौंपे गए दायित्वों का समय पर निर्वहन सुनिश्चित करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

व्यवस्थाओं की व्यापक समीक्षा

बैठक में जिलाधिकारी ने सुरक्षा, सफाई, जलपान, स्टेज व्यवस्था, पास वितरण, परिवहन और पार्किंग समेत अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी।

समारोह का होगा सजीव प्रसारण

समापन समारोह का सजीव प्रसारण हल्द्वानी शहर के विभिन्न स्थानों सहित मिनी स्टेडियम में किया जाएगा। इसके लिए विभिन्न स्थानों पर बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी। इस कार्य हेतु सचिव जिला विकास प्राधिकरण को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

परिवहन एवं पार्किंग की विशेष व्यवस्था

स्टेडियम तक उचित परिवहन व्यवस्था के लिए एमबी इंटर कॉलेज सहित विभिन्न पार्किंग स्थलों से शटल सेवा संचालित होगी। इस संबंध में परिवहन विभाग को जिम्मेदारी दी गई है। स्टेडियम से बाहर विभिन्न स्थानों पर लगभग 2200 वाहनों की पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जिनमें पेयजल, विद्युत और शौचालय जैसी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी। पार्किंग स्थलों की समस्त जिम्मेदारी अधिशासी अधिकारियों को सौंपी गई है।

विशिष्ट व्यक्तियों को प्राथमिकता

समारोह में युवाओं, स्कूली बच्चों, वीर नारियों, होटल एसोसिएशन, व्यापार मंडल प्रतिनिधियों और सामाजिक क्षेत्रों से जुड़े लोगों को प्रवेश हेतु प्राथमिकता दी जाएगी। केवल आमंत्रण पास धारकों को ही स्टेडियम में प्रवेश मिलेगा। मीडिया प्रतिनिधियों के लिए भी पास जारी किए जाएंगे और उनकी पार्किंग आईएसबीटी प्रस्तावित स्थल पर होगी।

जिलाधिकारी वंदना

नोडल अधिकारियों की तैनाती

समारोह की सफलता सुनिश्चित करने हेतु जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारियों की तैनाती कर दी है:

  • क्राउड मैनेजमेंट: मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डे
  • स्टेडियम भीड़ नियंत्रण: अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान
  • आमंत्रण पत्र एवं आवास: उपजिलाधिकारी पारितोष वर्मा
  • वीवीआईपी एवं वीआईपी दीर्घा व्यवस्था: उपजिलाधिकारी राहुल शाह
  • दर्शक प्रबंधन: संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल
  • मीडिया प्रबंधन: गिरिजा जोशी
  • स्वच्छता प्रबंधन: ईओ नैनीताल दीपक गोस्वामी
  • सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रचार-प्रसार: नगर आयुक्त ऋचा सिंह
  • यातायात, पार्किंग एवं शटल सेवा: सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी
  • आर्मी हैलीपैड व्यवस्था: उपजिलाधिकारी केएन गोस्वामी
  • नगर में एलईडी स्क्रीन प्रबंधन: सचिव प्राधिकरण वीएन शुक्ला

मुख्य अतिथि का भव्य स्वागत

मुख्य अतिथि के आगमन पर नरिमन चौराहे से गौलापार स्टेडियम तक स्थानीय लोक संस्कृति एवं लोक कला के प्रदर्शन के साथ भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस कार्य के लिए नगर आयुक्त को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

समीक्षा व निरीक्षण

बैठक से पूर्व जिलाधिकारी ने नरिमन चौराहे से गौलापार स्टेडियम तक सड़क मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने भित्तिचित्र निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने, आवश्यक स्थानों पर रेलिंग लगाने और प्रचार सामग्री समय पर लगाने के निर्देश दिए। दीवारों की सजावट का कार्य भी जल्द पूरा करने को कहा गया।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *