देहरादून। दिनांक: 03-03-24 को थाना बसन्त विहार वादी मयंक पुत्र केवल राम निवासी पितांबरपुर थाना बसंत विहार व उनके गांव के कुछ अन्य लोग, कुछ युवकों को पकड़ कर थाने पर लाए तथा एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि (1) जयप्रकाश पुत्र मैनेजर मुखिया (2) सोजल खान (3) संतोष नामक व्यक्ति द्वारा उनकी भैंस चोरी की गई, जिन्हें गांव वालों द्वारा प्रयास कर मौके से पकड़ लिया। प्राप्त तहरीर पर थाना बसन्त विहार पर अभियोग पंजीकृत किया गया। वादी उनके पिता तथा गांव के कुछ लोगों को गवाह बनाकर थाने पर ही मुकदमे से संबंधित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में (1) जयप्रकाश पुत्र मैनेजर मुखिया ग्राम भुड्डी, थाना पटेलनगर उम्र 26 वर्ष, (2) सोजल खान पुत्र नन्ना हसन निवासी भुड्डी, थाना पटेलनगर, उम्र 41 वर्ष, (3) संतोष पुत्र राम बहादुर निवासी भुड्डी, पटेलनगर, देहरादून, उम्र 25 वर्ष है।
