हल्द्वानी। हल्द्वानी में हुई कई घंटो की बारिश में सड़कों का हाल बेहाल हो गया है, पिछले 24 घंटे में हल्द्वानी me 150 एमएम से ज्यादा बड़ा हुई है, सिचाई विभाग की लापरवाही से सड़क धस गयी, हल्द्वानी तिकोनिया चौराहे के पास वर्कशॉप लाइन में करीब 50 मीटर सड़क धस गयी है और गड्डा हो गया है, यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है, जिस जगह पर सड़क धसी उसके नीचे सिचाई विभाग की नहर है, फ़िलहाल सड़क निर्माण का काम शुरू करा दिया गया है इसके अलावा हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के पास भी सड़क धंस गयी जिसको रिस्टोर करने का काम शुरू कार दिया गया है, नैनीताल जिले में अब तक बारिश से 12 ग्रामीण सड़क के बंद है जिनको खोलने का प्रयास किया जा रहा है……