देहरादून। दिनांक 22 जनवरी 2024 को कोतवाली ऋषिकेश में एक व्यक्ति सकल साहनी पुत्र श्री महेश्वर साहनी निवासी झुग्गी झोपड़ी मायाकुड थाना ऋषिकेश के द्वारा एक लिखित तहरीर दी कि दिनाँक 21 जनवरी 2024 की शाम 1-शिवशंकर साहनी 2-बैजनाथ साहनी 3-लड्डू साहनी 4-छोटू साहनी 5-सुनैना देवी 6-रूबी देवी 7-गंगा देवी के द्वारा उसके तथा उसके परिजनों के साथ गाली गलौच करते हुए जान से मारने की नीयत से लाठी व डंडों से हमला कर दिया।
उक्त हमले में उसकी पत्नी रूपा के सिर पर गंभीर चोटें आई, जिसे उपचार के लिए उनके द्वारा एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर तत्काल कोतवाली ऋषिकेश में शिवशंकर साहनी व अन्य के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है। मृतका के शव का पंचायतनामा भरकर एम्स अस्पताल में पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गयी है।