काशीपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिंह नगर द्वारा जनपद में चलाए जा रहे ऑपरेशन क्रैकडाउन,ऑपरेशन प्रहार तथा आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अवैध असलाह ,अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थ ,के कारोबार में संलिप्त अभियुक्तगण तथा वारंटियों की गिरफ्तारी एवं धर पकड़ हेतु चला जा रहे हैं।
अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी महोदय काशीपुर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना आईटीआई के नेतृत्व में पैगा पुलिस द्वारा दिनांक 07/04//2024 को अभियुक्तता परमजीत कौर पत्नी स्वर्गीय रणजीत सिंह निवासी ग्राम मुकुंदपुर थाना आईटीआई के कब्जे से 6.390 किलोग्राम गांजा वह इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया गया अभियुक्त गण विरुद्ध थाना आईटीआई पर अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
