नैनीताल: नैनीताल से हल्द्वानी की ओर आ रहे दो व्यक्ति तेज बारिश के दौरान भुजियाघाट क्षेत्र के एक रपटे में अचानक आए तेज बहाव की चपेट में आकर स्कूटी समेत बह गए। स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई, जिसके बाद थानाध्यक्ष काठगोदाम पंकज जोशी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी।
रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ, फायर टीम और स्थानीय युवाओं की सहायता से पुलिस द्वारा तुरंत ऑपरेशन शुरू किया गया। इस दौरान दो में से एक व्यक्ति को पानी के तेज बहाव से सुरक्षित निकालकर 108 एंबुलेंस के माध्यम से सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया। वहीं, दूसरे व्यक्ति की स्थिति काफी गंभीर होने के कारण मौके पर मौजूद सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी ने अपने सरकारी वाहन से तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया और त्वरित उपचार दिलवाया।
रेस्क्यू किए गए दोनों व्यक्तियों की पहचान अरुण पुत्र राकेश लाल निवासी निकट रैमसे अस्पताल नैनीताल और अभिजीत तिवारी निवासी बड़ा बाजार नैनीताल के रूप में हुई है। प्रशासन की तत्परता और स्थानीय सहयोग से समय पर रेस्क्यू ऑपरेशन सफल रहा और दोनों व्यक्तियों को सुरक्षित किया गया।