- 68 वर्षीय केयरटेकर की हत्या
- सहस्त्रधारा हेलीपैड के पास निर्माणाधीन मकान में हत्या, पुलिस ने 19 साल के दो हत्यारों को दबोचा
- लोहे की सरिये से बुजुर्ग की हत्या, मोबाइल और 650 रुपये लूटकर फरार हुए आरोपी गिरफ्तार
- नशे के लिए बुजुर्ग का कत्ल, पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा
देहरादून: देहरादून के थाना राजपुर क्षेत्र में सहस्त्रधारा हेलीपैड के पास एक निर्माणाधीन मकान में कार्यरत 68 वर्षीय केयरटेकर जर्रार अहमद की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुँची तो मृतक चारपाई पर खून से लथपथ अवस्था में पड़ा मिला, जिसके सिर पर गंभीर चोटों के निशान थे। फॉरेन्सिक टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए गए और मृतक के परिजनों की तहरीर पर थाना राजपुर में हत्या का मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कई टीमों का गठन कर जांच शुरू की। घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर दो संदिग्ध व्यक्ति घटनास्थल के पास दिखाई दिए। सुरागरसी और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों प्रवीन रावत उर्फ अमन और पवन कुमार को राजपुर क्षेत्र में ऑर्चिड पार्क के पास से गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में दोनों आरोपियों ने हत्या की वारदात कबूल करते हुए बताया कि वे नशे के आदी हैं और चोरी की नीयत से निर्माणाधीन मकान में घुसे थे। जेब से मोबाइल और 650 रुपये निकालने के दौरान जब मृतक की नींद खुल गई और उसने पवन कुमार को पकड़ लिया तो दोनों ने लोहे की सरिये से वार कर उसकी हत्या कर दी और मोबाइल व पैसे लेकर फरार हो गए। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने मृतक का मोबाइल और हत्या में प्रयुक्त सरिया बरामद कर लिया।
दोनों आरोपियों की उम्र मात्र 19 वर्ष है और उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि हत्या जैसे गंभीर मामलों में किसी भी सूरत में आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा और बच्चों की सुरक्षा से लेकर कानून-व्यवस्था बनाए रखने तक पुलिस सतर्क है।