नैनीताल के ज्योलीकोट क्षेत्र में 12 जनवरी 2025 को देर रात एक भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा रात करीब 12:20 बजे हुआ, जब नैना गांव के पास एक वैगन आर कार (UP25 DD 4750) अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई।
सूचना मिलने पर थाना तल्लीताल और चौकी ज्योलीकोट की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। फायर सर्विस, एसडीआरएफ और 108 एंबुलेंस की मदद से तीन घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन में घायलों को खाई से निकालकर बीडी पांडे हॉस्पिटल, मल्लीताल पहुंचाया गया। कार में चार लोग सवार थे, जो बरेली से नैनीताल घूमने आ रहे थे। घायलों की पहचान युवराज (17), पारस रस्तोगी (18), आलोक सक्सेना (42, ड्राइवर) और मौजूम (26) के रूप में हुई। डॉक्टरों ने मौजूम को मृत घोषित कर दिया, जबकि बाकी घायलों का इलाज चल रहा है।
पुलिस के अनुसार वाहन ड्राइवर आलोक सक्सेना ने बताया कि सभी यात्री बरेली से नैनीताल जा रहे थे। दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है। रेस्क्यू ऑपरेशन में थानाध्यक्ष तल्लीताल रमेश सिंह बोहरा, उपनिरीक्षक अविनाश मौर्य और सतीश उपाध्याय के साथ राजस्व विभाग, फायर सर्विस और एसडीआरएफ की टीमें शामिल रहीं। मामले में पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।