- घटना को अंजाम देने वाले 01 शातिर चोर को चेकिंग के दौरान राजपुर क्षेत्र से किया गिरफ्तार
- अभियुक्त के कब्जे से घटना मे चोरी की गई लाखों रुपए की नगदी व अन्य सामान हुआ बरामद
- गिरफ्तार अभियुक्त मजदूरी तथा कूड़ा बीनने का करता है काम, कूड़ा बीनने के बहाने ही अभियुक्त द्वारा की गई थी घर की रैकी
देहरादून: दिनांक 16/08/24 को ज्योति खोलिया, निवासी जोहड़ी, ने थाना राजपुर में प्रार्थना पत्र देकर सूचना दी कि अज्ञात चोर ने उनके बंद मकान का ताला तोड़कर घर में रखी नगद धनराशि और आभूषण चुरा लिए हैं। इस शिकायत पर थाना राजपुर में धारा 305(A) के तहत मामला पंजीकृत किया गया।
चोरी की इस घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून ने घटना का अनावरण करने के लिए थाना राजपुर में एक पुलिस टीम का गठन किया। गठित टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के 116 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की। इसके अलावा, मोबाइल सर्विलांस और मुखबिरों की मदद से अभियुक्तों की पहचान करने के प्रयास किए गए। पूर्व में चोरी के मामलों में संलिप्त और हाल ही में जेल से रिहा हुए 16 चोरों का भी सत्यापन किया गया।
पुलिस की मेहनत रंग लाई और 21 सितंबर 2024 को रात्रि चेकिंग के दौरान ओल्ड मसूरी रोड, हयात होटल के पास से अभियुक्त विक्की कुमार साहनी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के पास से चोरी की गई नगदी और अन्य सामान बरामद किए गए।
पूछताछ के दौरान विक्की ने बताया: वह मजदूरी और कबाड़ बीनने का काम करता है। उसने राजपुर क्षेत्र में अपने रिश्तेदारों के घर आने-जाने के दौरान उक्त मकान की रैकी की और रात के समय ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया।
पुलिस टीम मे उ०नि० विकसित पवार, चौकी प्रभारी जाखन, उ०नि० संदीप कुमार, चौकी प्रभारी कुठाल गेट, अ०उ०नि० मदन सिंह बिष्ट, का० सुरेंद्र मौजूद रहे।