हल्द्वानी। राष्ट्रीय खेलों के आगमन से हल्द्वानी में खेलों का रोमांच चरम पर है। उद्घाटन दिवस पर विभिन्न राज्यों की खो-खो प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें महाराष्ट्र की टीमों का दबदबा देखने को मिला। उत्तराखंड की महिला और पुरुष खो-खो टीमें महाराष्ट्र से पराजित हुईं।
ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में भी महाराष्ट्र ने अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए अब तक दो गोल्ड मेडल जीते हैं। इसके अलावा, मध्य प्रदेश और तमिलनाडु ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन देहरादून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया, जबकि हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय और मिनी स्टेडियमों में 14 फरवरी तक सात प्रकार के खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं।
खिलाड़ी और कोच सरकार द्वारा किए गए इंतजामों से बेहद संतुष्ट हैं। उत्तराखंड के मौसम का आनंद लेते हुए खिलाड़ी आगामी स्विमिंग और डाइविंग प्रतियोगिताओं की तैयारी में दिन-रात जुटे हुए हैं।
खेलों के फेडरेशन से जुड़े पदाधिकारियों ने भी आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की है। सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी उत्तराखंड के लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस आयोजन से स्थानीय प्रतिभाशाली युवा प्रेरित होकर अपने खेल करियर को नई दिशा देंगे।
