हल्द्वानी। दिनॉक- 05.06.2024 को मयंक गुप्ता पुत्र अरविंद कुमार निवासी कारखाना बाजार महिला अस्पताल के सामने थाना हल्द्वानी ने थाने आकर तहरीर दी कि दिनांक 05.06.24 को हैप्पी होम होटल के पास से उसकी स्कूटी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई है।
उक्त सम्बन्ध में दिनॉक-11.06.24 को मुकदमा पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ0नि0 दिनेश चंद्र जोशी द्वारा के सुपुर्द की गई। मंगलपड़ाव पुलिस टीम द्वारा तीनपानी बायपास की तरफ से आ रही स्कूटी को रोककर चेक किया तो स्कूटी का नंबर UK04K6478 था, जो थाना हल्द्वानी पर पंजीकृत मुकदमे से संबंधित थी। पूछताछ पर अभियुक्त ने अपना नाम जुबेर पुत्र मोबिन उम्र-29 वर्ष निवासी- नूरी मस्जिद के पार नाले पर इन्द्रानगर बनभूलपुरा बताया और बताया कि स्मैक और नशीले इंजेक्शन का नशा करता हूॅ, नशे की पूर्ति के लिए रूपये न होने के कारण चोरी करने लगा। अपराधिक इतिहास अभियुक्त के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा एवम थाना हल्द्वानी में कुल 18 मुकदमे विभिन्न धाराओं में पंजीकृत है।
गिरफ्तारी टीम मे उ0नि0 दिनेश जोशी चौकी प्रभारी मंगल पड़ाव, हे0का0 इसरार नवी, का0 संतोष बिष्ट, का0 भूपाल सिंह मौजूद रहे।