
हल्द्वानी। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में नैनीताल जिला प्रशासन, सहकारिता विभाग और जिला सहकारी बैंक लिमिटेड हल्द्वानी द्वारा भव्य सहकारिता मेला 2025 आयोजित किया जा रहा है। यह सात दिवसीय मेला 25 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 तक एम.बी. इंटर कॉलेज मैदान, हल्द्वानी में आयोजित होगा। कैंप कार्यालय हल्द्वानी में आयोजित प्रेस वार्ता में जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने मेले की विस्तृत जानकारी दी।
जिलाधिकारी ने बताया कि मेले में जनपद नैनीताल के सभी राजकीय विभागों के 25 स्टॉल लगाए जाएंगे, जिनके माध्यम से विभागीय योजनाओं, सेवाओं और लाभों की जानकारी आमजन को उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही महिला स्वयं सहायता समूह स्थानीय उत्पादों का प्रदर्शन और बिक्री करेंगे।
मेले में कृषकों, स्वयं सहायता समूहों और विभिन्न विभागीय योजनाओं के लाभार्थियों को चेक वितरण भी किया जाएगा।
इसके अलावा 100 से अधिक व्यावसायिक स्टॉल लगाए जा रहे हैं, जिनमें स्थानीय और व्यावसायिक उत्पादों की बिक्री होगी।
स्कूली बच्चों के लिए निबंध, चित्रकला, ऐपण, रंगोली सहित कई प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएंगी, जबकि प्रतिदिन सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ मेले को और आकर्षक बनाएँगी।
इस प्रकार मेले में कुल 130 स्टॉल स्थापित किए जाएंगे, जिनमें सरकारी विभाग, सहकारी संस्थाएँ, स्वयं सहायता समूह और व्यावसायिक इकाइयाँ शामिल होंगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि सहकारिता मेला 2025 का मुख्य उद्देश्य सहकारिता आंदोलन को मजबूत करना, स्थानीय उत्पादों और उद्यमिता को बढ़ावा देना, तथा विभिन्न विभागीय योजनाओं को जन–जन तक पहुँचाना है।
