हल्द्वानी। नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी मनोज कांडपाल के द्वारा बताया गया कि नगर निगम हल्द्वानी काठगोदाम द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत पकड़े जा रहे निराश्रित आवारा गौवंश को देख रेख हेतु श्रील नित्यानंदपाद आश्रम गौशाला हल्दूचौड हल्द्वानी में भेजा जा रहा है। गोशाला संचालक से अनुरोध है आप इन गोवंशीय पशुओं की उचित देखरेख खानपान की व्यवस्था अपनी गौशाला में करने का कष्ट करेंगे। तथा आपकी गौशाला द्वारा उक्त पशुओं की देखरेख खान पान की व्यवस्था हेतु किये जाने वाले व्यय की सूचना इस कार्यालय को प्रेषित करने का कष्ट करेंगे।