हल्द्वानी। नगर निगम क्षेत्र हल्द्वानी में नगर निगम द्वारा टीम बनाकर आवारा जानवरों को रेस्क्यू कर गौशाला भेजा जा रहा है, जहां पर उन्हें रखा जाएगा। इसी तरह की समस्या को लेकर गोलापार ग्रामीण मंगलवार को उप जिलाधिकारी हल्द्वानी के यहां पहुंचे, जहां पर उनके द्वारा कार्यालय अधिकारी को संबंधित ज्ञापन कार्यालय में दिया गया।

ग्रामीणों का आरोप है कि नगर निगम द्वारा जानवरों को रेस्क्यू किया जा रहा है, जिसमें जानवर ग्रामीण क्षेत्रों में चले जा रहे हैं। तथा अचानक ग्रामीण क्षेत्रों में जानवरों की तादाद बढ़ गई है, जिससे कि वहां पर दुर्घटनाएं भी हो रही है, तथा खेतों में भी नुकसान हो रहा है। उसी के साथ ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में बंदरो का प्रकोप भी बहुत ज्यादा बढ़ गया है, इसीलिए बंदरों से भी निजात दिलाई जाए। बंदर और आवारा जानवर फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं, जिसकी वजह से ग्रामीणो मे भारी आक्रोश है।

