रात्रि में बढ़ते धुंध के कारण, सड़क दुर्घटनाओ में कमी लाने हेतु वाहनों पर चिपकाये गये रिफ्लैक्टर

Spread the love

देहरादून। सर्दी के मौसम में लगने वाली धुन्ध के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी कमी लाने हेतु संपूर्ण उत्तराखंड में चलाये जा रहे अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून तथा पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून द्वारा वाहनों पर रिफ्लैक्टर चिपकाये जाने हेतु अधिनस्त अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं, जिसके क्रम में जनपद पुलिस द्वारा विशेष अभियान के रूप में दिनांक 30/12/2023 से 01 माह तक चलाये जा रहे अभियान में पिछले 01 सप्ताह के अन्दर 970 वाहनों यथा पानी के टैंकर, ट्रैक्टर ट्रॉली, पिकअप, लोडर, ट्रक, कार, दुपहिया वाहनों आदि पर रिफ्लैक्टर चिपकाये गये। उक्त 07 दिवस की कार्यवाही में 267 दुपहिया, 168 तीन पहिया, 437 चार पहिया तथा 98 अन्य वाहनों पर रिफ्लेक्टर चिपकाये गये तथा सभी वाहन चालकों की इसकी महत्ता के सम्बन्ध में जानकारी भी प्रदान की गयी ।

रात्रि के समय संचालित होने वाले भारी वाहनों पर रिफ्लैक्टर चिपकाये जाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को एसएसपी देहरादून द्वारा निर्देशित किया गया है, साथ ही सभी थानों को रिफ्लैक्टर उपलब्ध कराये गये है।

पुलिस द्वारा शुरू की गई उक्त पहल में जनपद पुलिस को अपेक्षित सहयोग हेतु समस्त वाहन स्वामी / चालकों से अपील / अनुरोध /अपेक्षा की जाती है कि सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा के दृष्टिगत अपने वाहनों पर रात्रि में दृष्टव्य / चमकने वाले पेंट अथवा रिफ्लैक्टर लगवाये ताकि रात्रि में किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने की संभावना को रोका जा सके।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *