‘राजमहल’ बना ‘जुआमहल’: होटल में चल रहा था जुआ और अश्लीलता का खेल

Spread the love

  • होटल राजमहल में चल रहा था कसीनो और अनैतिक गतिविधियों का अड्डा, पुलिस का बड़ा भंडाफोड़
  • पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 8 महिलाएं और 24 पुरुष हिरासत में
  • कसीनो, ड्रिंक्स और शॉर्ट ड्रेस में युवतियां! होटल के भीतर गुप्त गेम जोन का पर्दाफाश
  • जीरो टॉलरेंस पर एक्शन: कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर पुलिस की बड़ी रेड
  • महिलाएं करती थीं ताश बांटने और ड्रिंक्स सर्व करने का काम, कई चेहरे बेनकाब
  • पुलिस पहुंची और मचा हड़कंप: होटल से बरामद हुए कसीनो कॉइन, ताश और नगदी
  • 62 साल तक के बुजुर्ग तक शामिल! होटल में ‘काले खेल’ का चौंकाने वाला खुलासा

हरिद्वार: अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत हरिद्वार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशों पर कोतवाली गंगनहर पुलिस ने थाना भगवानपुर पुलिस की मदद से रामपुर चुंगी स्थित होटल राजमहल में चल रहे अवैध कसीनो और अनैतिक कार्यों का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने होटल के अंदर छापा मारकर आठ महिलाओं सहित कुल 32 लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें एक कथित पूर्व पार्षद का नाम भी सामने आया है, जो मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी और अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

कसीनो संचालित होने की गुप्त सूचना पर पुलिस टीम ने जब होटल में छापा मारा तो वहां अफरा-तफरी मच गई। मौके से पुलिस ने कसीनो में उपयोग होने वाले कॉइन, ताश की गड्डियां, एंट्री कार्ड और लगभग 2 लाख 74 हजार रुपये नगद सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

पूछताछ में खुलासा हुआ कि होटल में आने वाले ग्राहकों को लुभाने के लिए वहां पर विशेष तौर पर युवतियों को शॉर्ट ड्रेस पहनाकर ड्रिंक्स सर्व करने और ताश के पत्ते बांटने का काम दिया गया था। इस गोरखधंधे में 25 साल के युवाओं से लेकर 62 वर्षीय बुजुर्ग तक शामिल पाए गए हैं।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक गंगनहर आर.के. सकलानी, प्रभारी निरीक्षक भगवानपुर सुर्यभूषण नेगी, प्रभारी निरीक्षक रुड़की मणिभूषण श्रीवास्तव, वरिष्ठ उ0नि0 अजय शाह, उ0नि0 नवीन कुमार, उ0नि0 मनदीप सिंह, उ0नि0 पंकज कुमार, उ0नि0 करुणा रोकली, उ0नि0 ज्योति नेगी, अपर उ0नि0 कांता प्रसाद, अपर उ0नि0 मनीष कवि, हे0कां0 इसरार, हे0कां0 लखपत, हे0कां0 अशोक तिवारी, कां0 भूपेंद्र, कां0 नितिन, कां0 प्रभाकर, कां0 अजयवीर, कां0 अजय दत्त, कां0 चालक लाल सिंह, म0कां0 पूजा रावत, म0हो0गा0 संयोगिता, म0हो0गा0 बबीता धीमान, म0हो0गा0मुकेश बाला की संयुक्त भूमिका रही। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और होटल संचालकों व संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त लोगों में भय का माहौल है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *