नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के दिशा- निर्देशन में अवैध नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी भवाली के पर्यवेक्षण मे थाना प्रभारी उ0नि0 सादिक हुसैन के नेतृत्व मे थाना खनस्यूं क्षेत्रान्त्रर्गत पुलिस टीम के द्वारा तेज सिंह पुत्र किशन सिंह निवासी ग्राम चमोली ब्लॉक ओखलकाण्डा पो0 बडौन थाना खनस्यूं जनपद नैनीताल उम्र 34 वर्ष को उसकी मो0सा0 डिस्कवर संख्या UK 06 AF 4401 पर 84 पव्वे मसालेदार गुलाब मार्का के साथ हनुमान मंदिर के पास थाना खनस्यूं से अवैध शराब परिहन करते हुये गिरफ्तार कर बरामद किया गया।
आरोपी के खिलाफ थाना खाँसयू में संबंधित धाराओ के अंतर्गत आबकारी अधिनियम में मामला पंजीकृत किया गया। मामले की विवेचना प्रचलित है। नशे की रोकथाम हेतु भविष्य मे भी लगातार अभियान जारी रहेगा। पुलिस टीम में उ0नि0 सादिक हुसैन, कानि0 विनोद यादव, आरक्षी विशाल दीप, चालक कानि0 कश्मीर सिंह, हो0 गा0 भूपाल सिंह थाना खनस्यूं जनपद नैनीताल शामिल रहे।