देहरादून: देहरादून के मोथरोवाला क्षेत्र में लाठी-डंडों से हमला करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पीड़ित अर्मन डोभाल पुत्र देवेंद्र डोभाल, निवासी वैभव बिहार नवादा, ने दिनांक 02 जुलाई 2025 को थाना नेहरू कॉलोनी में शिकायत दर्ज कराई थी कि आशीष रांगड़ और उसके साथियों द्वारा भंडारी चौक, मोथरोवाला में उस पर लाठी-डंडों से हमला किया गया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने मामले की जांच के उपरांत थाना नेहरू कॉलोनी में मुकदमा दर्ज किया था। बाद में विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर अभियोग में धारा 126(2), 127(2), 190 बीएनएस की भी वृद्धि की गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम ने दिनांक 12 जुलाई 2025 को मोथरोवाला क्षेत्र से घटना में शामिल आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में शामिल हैं: आशीष रांगड़ पुत्र प्रताप सिंह रांगड़ निवासी द्वारिका पुरम, सार्थक राणा पुत्र मनुज राणा निवासी मॉडल कॉलोनी धर्मपुर, काव्य रावत पुत्र संजय रावत निवासी पंचायत भवन रोड बंजारावाला, आयुष डंगवाल पुत्र प्रकाश डंगवाल निवासी बंजारावाला चौक, आदेश थापा पुत्र गुरु थापा निवासी राजेश्वरी कॉलोनी बंजारावाला, अंकित पासी पुत्र अनिल पासी निवासी अजबपुर खुर्द, दिव्यांशु पुत्र मनोहर लाल निवासी लोहार गली बंजारावाला, और ऋषभ असवाल पुत्र जितेंद्र सिंह असवाल निवासी पुष्पकुंज कॉलोनी।