चाय की दुकान में लूडो के दाने से जुए का खेल, पुलिस ने किया गिरफ्तार!

Spread the love

हल्द्वानी/रामनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलकर माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। इसके तहत नैनीताल पुलिस लगातार जुआरियों पर कार्रवाई कर रही है। पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी प्रकाश चंद्र के मार्गदर्शन, पुलिस उपाधीक्षक नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी राजेश यादव और एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ के नेतृत्व में पुलिस और एसओजी टीम ने छापेमारी के दौरान 25 फरवरी 2025 को चाय पर चर्चा तंदूरी चाय नामक दुकान, कालाढूंगी रोड, हल्द्वानी से 09 जुआरियों को लूडो के दाने (डाईश) के माध्यम से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया। जिस चाय की दुकान में जुआ चल रहा था, उसके मालिक और दुकान को किराए पर लेकर चलाने वाले शुभम शर्मा के संबंध में भी जांच की जा रही है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में पंकज बिष्ट (पुत्र स्वर्गीय बच्ची सिंह बिष्ट, निवासी मल्ला गोरखपुर, तिकोनिया, हल्द्वानी), योगेश गोस्वामी (पुत्र ओम प्रकाश गोस्वामी, निवासी ग्राम कुंवरपुर, गौलापार, काठगोदाम), रितेश कुमार (पुत्र शंकरानंद, निवासी राजेंद्र नगर, राजपुरा, वार्ड नंबर 12, हल्द्वानी), चेतन अरोरा (पुत्र किशन अरोरा, निवासी विष्णुपुरी, गली नंबर 10, हल्द्वानी), योगेश सिंह (पुत्र चंद्र मोहन सिंह, निवासी भोटिया पड़ाव, हल्द्वानी), प्रियांशु (पुत्र सुरेंद्र लाल, निवासी राजेंद्र नगर, राजपुरा, वार्ड नंबर 13, हल्द्वानी), अजय फर्त्याल (पुत्र नरेंद्र सिंह फर्त्याल, निवासी मल्ला फतेहपुर, मुखानी), अभिषेक आर्या (पुत्र राजू राम, निवासी कुंवरपुर, चोरगलिया), और रवि गुप्ता (पुत्र स्वर्गीय धर्मपाल गुप्ता, निवासी मंडी गेट, बरेली रोड, हल्द्वानी) शामिल हैं।

छापेमारी के दौरान 22,250 रुपये नकद, एक प्लास्टिक के डिब्बे में 02 लूडो दाना (डाइस) और एक प्लास्टिक की छोटी डिब्बी बरामद की गई। इस ऑपरेशन में रोहताश सिंह (कोतवाली हल्द्वानी), एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़, हेड कांस्टेबल ललित श्रीवास्तव (एसओजी हल्द्वानी), कांस्टेबल संतोष बिष्ट और चालक कांस्टेबल जगदीश भंडारी (कोतवाली हल्द्वानी) मौजूद रहे।

इसी क्रम में, एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर प्रभारी कोतवाली रामनगर मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रेलवे मैदान, ऊटपड़ाव, रामनगर में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में जहीर अहमद (पुत्र अमीर अहमद, उम्र 34 वर्ष, निवासी स्टेन ग्राउंड के पीछे, वाहिदनगर, बिजनौर, उत्तर प्रदेश), नौशाद (पुत्र मोहम्मद सत्तार अहमद, उम्र 22 वर्ष, निवासी गैस गोदाम, उठपड़ाव, रामनगर), और भूरा (पुत्र सौकत अली, उम्र 42 वर्ष, निवासी मोती मस्जिद, खताड़ी, रामनगर) शामिल हैं। छापेमारी के दौरान 10,100 रुपये नकद और 02 ताश की गड्डियां बरामद की गईं। अन्य संदिग्ध झाड़ियों का फायदा उठाकर भाग गए, जिनकी तलाश जारी है।

गिरफ्तारी टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज नयाल, उपनिरीक्षक जोगा सिंह, हेड कांस्टेबल नसीम अहमद, कांस्टेबल महबूब आलम, कांस्टेबल आईआरबी ललित नेगी और कांस्टेबल आईआरबी बृजपाल सिंह शामिल थे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *