
हल्द्वानी: उत्तराखंड शासन ने ग्राम जवाहर ज्योति, दमुवाढूंगा, तहसील हल्द्वानी, जिला नैनीताल में रिकॉर्ड ऑपरेशन की प्रक्रिया को पुनः प्रारम्भ कर दिया है। यह कार्य उत्तर प्रदेश भू-राजस्व अधिनियम, 1901 की धारा-48 के अंतर्गत 21 अगस्त 2025 को जारी अधिसूचना के माध्यम से औपचारिक रूप से शुरू किया गया है। वर्ष 2020 में इस क्षेत्र में रिकॉर्ड ऑपरेशन की प्रक्रिया को व्यावहारिक कठिनाइयों और जनसंख्या घनत्व के चलते मैनुअल सर्वेक्षण विधियों से पूरा कर पाना असंभव होने के कारण स्थगित कर दिया गया था।
अब राज्य सरकार ने तकनीकी प्रगति को ध्यान में रखते हुए इस कार्य को पुनर्जीवित करने का निर्णय लिया है। सर्वेक्षण की प्रक्रिया में आधुनिक उपकरणों और तकनीकों जैसे Differential Global Positioning System (DGPS), CORS Station, Electronic Total Station (ETS), Digital Leveling Machine तथा ड्रोन या एयरबोर्न आधारित ROR सर्वे का उपयोग किया जाएगा। इन अत्याधुनिक तकनीकों से प्राप्त मानचित्रों के आधार पर बंदोबस्ती विभाग ग्राम के भू-अभिलेख तैयार करेगा, जिससे भूमि स्वामित्व का निर्धारण सटीक और पारदर्शी ढंग से किया जा सकेगा।
जिलाधिकारी नैनीताल द्वारा 29 अप्रैल 2025 को शासन को भेजे गए प्रस्ताव में यह मांग की गई थी कि क्षेत्र के निवासियों को भूमि अधिकार उपलब्ध कराने और रिक्त भूमि को शासकीय प्रयोजन हेतु नियोजित करने के लिए सर्वेक्षण आवश्यक है। मुख्यमंत्री घोषणा संख्या 484/2024 के अंतर्गत इस प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई। तत्पश्चात राजस्व परिषद उत्तराखंड द्वारा अधिसूचना के लिए आवश्यक अभिलेखों की मांग की गई, जिन्हें जिलाधिकारी नैनीताल ने 28 जून 2025 को उपलब्ध कराया।
अब अधिसूचना जारी हो चुकी है और रिकॉर्ड ऑपरेशन की वास्तविक प्रक्रिया शीघ्र ही प्रारम्भ होने की उम्मीद है। इससे न केवल क्षेत्र के निवासियों को भूमि स्वामित्व के कानूनी अधिकार प्राप्त होंगे, बल्कि शासकीय योजनाओं के तहत भूमि का समुचित और व्यवस्थित उपयोग भी सुनिश्चित हो सकेगा।
