नैनीताल पुलिस का बड़ा एक्शन : बेतालघाट फायरिंग कांड में गैंगस्टर एक्ट के तहत अमृतपाल उर्फ पन्नू गिरोह के 16 सदस्य चढ़े कानून के शिकंजे में

Spread the love

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर अपराधियों पर शिकंजा कसने की कार्रवाई लगातार जारी है। बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान प्रतिद्वंदी समर्थकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने गैंग लीडर अमृतपाल उर्फ पन्नू निवासी रोशनपुर, थाना गदरपुर, जनपद उधम सिंह नगर और उसके 16 सदस्यीय गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।

घटना के बाद थाना बेतालघाट में FIR संख्या 10/2025 विभिन्न धाराओं में दर्ज की गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल ने इस गिरोह को उत्तर प्रदेश समाजविरोधी गिरोहबन्द क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की परिधि में चिन्हित करते हुए गैंग का चार्ट तैयार कर 23 अगस्त 2025 को गैंग लीडर सहित सभी 16 सदस्यों के विरुद्ध थाना बेतालघाट में FIR संख्या 12/2025 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में पंजीकरण कर कठोर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

गैंग के सदस्य लंबे समय से फायरिंग, मारपीट, तलवारबाजी, चाकूबाजी, लूटपाट, धमकाने और भय का वातावरण बनाने जैसे गंभीर अपराधों में संलिप्त थे। इनके खिलाफ कई संगीन मामले पहले से दर्ज हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि इनकी गतिविधियों से आम जनता में भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ था।

एसएसपी नैनीताल ने साफ किया है कि अपराधियों को किसी भी प्रकार का संरक्षण नहीं दिया जाएगा। अपराध और गुंडागर्दी पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और ऐसे गिरोहों को सीधे जेल की राह दिखाई जाएगी।

गैंग के 16 सदस्य-

  1. अमृतपाल उर्फ पन्नू पुत्र निंदर सिंह निवासी रोशनपुर थाना गदरपुर उधम सिंह नगर, उम्र 30 वर्ष
  2. गुरजीत सिंह उर्फ पारस पुत्र मनजीत सिंह निवासी बेरिया दौलत थाना केलाखेड़ा जिला उधम सिंह नगर, उम्र 28 वर्ष
  3. प्रदीप सिंह उर्फ सोकर पुत्र तेजा सिंह निवासी मुंडिया कला थाना बाजपुर जनपद उधम सिंह नगर, उम्र 32 वर्ष (हाल निवासी गंगापुर पहाड़ी, पीरु मदारा, रामनगर)
  4. वीरेंद्र उर्फ विक्की आर्य पुत्र मोहन राम निवासी लखनपुर रामनगर जिला नैनीताल, उम्र 39 वर्ष
  5. पंकज पपोला पुत्र नरसिंह निवासी बिंदुखत्ता थाना लालकुआं जिला नैनीताल, उम्र 29 वर्ष
  6. प्रकाश भट्ट पुत्र गोपाल दत्त निवासी बिंदुखत्ता थाना लालकुआं जिला नैनीताल, उम्र 28 वर्ष
  7. रविंद्र कुमार उर्फ रवि पुत्र चंदन प्रकाश निवासी ग्राम ढेला पटरानी, मालधनचौड़, रामनगर, उम्र 28 वर्ष
  8. यश भटनागर उर्फ यशु पुत्र राजीव भटनागर निवासी शिवलालपुर मंडी थाना रामनगर जिला नैनीताल, उम्र 19 वर्ष
  9. दीपक सिंह रावत पुत्र सुरेंद्र सिंह रावत निवासी चित्रकूट कोटद्वार रोड, रामनगर, जिला नैनीताल, उम्र 28 वर्ष
  10. हेमंत बलोदी पुत्र चंडी प्रसाद बलोदी निवासी गली नंबर 6, शांतिकुंज, रामनगर, जिला नैनीताल, उम्र 36 वर्ष
  11. रोहित पांडे पुत्र मदन पांडे निवासी बेड़ा झाल, रामनगर, जिला नैनीताल
  12. संदीप खोलिया निवासी हल्द्वानी, जिला नैनीताल
  13. मनोज खोलिया निवासी हल्द्वानी, जिला नैनीताल
  14. निक्कू शाही निवासी हल्द्वानी, जिला नैनीताल
  15. संदीप बधानी निवासी हल्द्वानी, जिला नैनीताल
  16. राहुल बधानी निवासी हल्द्वानी, जिला नैनीताल

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *